Snapinsta.app 366298748 18383453941020108 6022813114503031209 n 1080

 प्रेग्नेंट वाइफ संग रोमांटिक हुआ सिंगर, किया Kiss, एक्ट्रेस बोली- प्यार

AT SVG latest 1

8 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Snapinsta.app 361940272 18379572058020108 4048865500300784414 n 1080

दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. 

दिशा-राहुल का प्यार 

348608402_18379264528020108_6979060966496470882_n

दिशा अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी खूब एंजॉय कर रही हैं और राहुल भी उन्हें इन दिनों खास पैंपर कर रहे हैं.  

Snapinsta.app 366518517 18383453932020108 4856507988846913780 n 1080

राहुल कभी घर पर दिशा को सरप्राइज देते दिखते हैं, तो कभी उन्हें बाहर घुमाने ले जाते हैं. वहीं अब इंटरनेट पर कपल की नई तस्वीरें सामने आई हैं. 

Snapinsta.app 366298748 18383453941020108 6022813114503031209 n 1080

इन फोटोज में कपल को रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. राहुल अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को गालों पर Kiss करके उन पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.

353634677_972169890866393_5509044234166203256_n

दूसरी फोटो में एक्ट्रेस उन्हें टाइट Hug देते हुए स्माइल कर रही हैं. फोटो शेयर करते हुए दिशा लिखती हैं- प्यार.

348325865_18379264519020108_1322850988027660538_n

 दिशा और राहुल का प्यार देखकर फैंस भी इन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 

361552616_18379063234020108_6159719949025882625_n

एक फैन ने लिखा- Awww.... कितना क्यूट कपल है. दूसरे फैन ने लिखा- दिशा कितनी लकी हैं कि उन्हें इतना प्यार करने वाला हसबैंड मिला.

Snapinsta.app 347396311 3373498726204442 5430590573938162733 n 1080

बहुत सारे फैंस दिशा की डिलीवरी के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि इनकी जोड़ी को किसी की नजर ना लगे.

361587607_18379063225020108_1422368566356795980_n

राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 में दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद 2021 में सिंगर ने एक्ट्रेस को अपना हमसफर बना लिया.