सिंगर ने प्रेग्नेंट वाइफ को दिया कीमती तोहफा, बदले में एक्ट्रेस से मिली Kiss

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 July 2023

राहुल वैद्य और दिशा परमार जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. प्रेग्नेंसी में सिंगर अपनी वाइफ को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल ने दिशा को दिया कीमती गिफ्ट 

वहीं अब राहुल ने दिशा को एक बेहद कीमती तोहफा दिया है. दिशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके फैंस संग अपने लग्जरी गिफ्ट की खुशी शेयर की है.

दिशा को अपने हसबैंड से तोहफे में रोलेक्स घड़ी मिली है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है.

वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं- मेरे बेबी ने मुझे पहली रोलेक्स दी और मैं सुपर एक्साइटेड हूं. थैंक्यू राहुल वैद्य... लेडी बहुत हैप्पी है. 

वहीं राहुल कहते हैं कि क्योंकि तुम्हारा समय बदलने वाला है. इसके बाद दिशा ने अपने हसबैंड को प्यारी सी Kiss दी. 

राहुल और दिशा के प्यार भरे वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, लवली कपल. दूसरे ने लिखा, ये साथ में कितने प्यार लगते हैं. कई यूजर्स कह रहे हैं, ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.  

वर्कफ्रंट की बात करें, तो दिशा इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में दिखाई दे रही हैं. वहीं राहुल अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.