प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस कर रहीं लेजी फील, बोलीं- पूरा दिन सोई फिर भी...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 जुलाई 2023

सिंगर राहुल वैद्या और एक्ट्रेस दिशा परमार ने प्रेग्नेंसी न्यूज 18 मई को सोशल मीडिया पर ब्रेक की थी. 

दिशा के चेहरे पर दिखी थकान

दोनों ही पेरेंट्हुड पीरियड एन्जॉय करने को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

अब हाल ही में दिखा ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें उनके चेहरे पर थकान दिख रही है.

दिशा ने बताया है कि उन्हें बर्गर खाने की क्रेविंग्स हो रही हैं, जो कि वो खाएंगी. 

लेकिन इससे पहले वह थोड़ा सोना चाहती हैं. इसके साथ ही वह अपना इंटेंस वर्कआउट पूरा कर चुकी हैं.

फोटो में देखा जा सकता है कि दिशा की आंखें सूजी हुई दिख रही हैं. वह बेड पर लेती हुई हैं और आराम कर रही हैं. 

बता दें कि दिशा और राहुल ने प्रेग्नेंसी प्लान नहीं की थी. अचानक से ही उन्हें यह खुशखबरी मिली है. 

दिशा अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में हैं और यह प्रेग्नेंसी जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. 

दिशा आजकल 'बड़े अच्छे लगते हैं' के शूट में बिजी चल रही हैं. नकुल संग इनकी बॉन्डिंग अच्छी नजर आती है.