एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. वे प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं.
रविवार रात दीपिका पति शोएब इब्राहिम और अपनी सास संग स्पॉट हुईं. तीनों शॉपिंग पर निकले थे.
एक्ट्रेस फैमिली संग रमजान की शॉपिंग के लिए निकली थीं. शोएब ने इंस्टा पर फोटो शेयर की हैं. जिसमें तीनों कपड़े की शॉप के अंदर दिखे.
तस्वीर में दीपिका फ्लॉवर प्रिंटेड मैक्सी गाउन में दिखीं. ओपन हेयर्स, नो मेकअप लुक में वे स्टनिंग लगीं.
शोएब पिंक टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम हंक लगे. एक्टर की मां सलवार सूट में नजर आईं.
इस हैप्पी फैमिली फोटो में दीपिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. कपल ने पैपराजी को शॉप के बाहर पोज दिए.
पर कुछ लोग दीपिका को ट्रोल करते दिखे. यूजर एक्ट्रेस के पर्दा न करने और दुपट्टा न लेने से नाराज हैं.
शख्स ने लिखा-आपकी नंद उमराह करने गई, लेकिन आपके गले में दुपट्टा भी नहीं है. शर्म करो.
दूसरे ने लिखा- पर्दा नहीं करती हैं. जिस्म तो ढको प्लीज. किसी यूजर ने लिखा- शर्म नहीं आती.
हेट कमेंट्स को छोड़ दें तो दीपिका और शोएब पर प्यार लुटाने वालों की भी कमी नहीं है. फैंस उनके बेबी के इंतजार में हैं.