26 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दोस्तों-परिवार संग 'पठान' देखने पहुंचीं प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़
टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूब ब्लॉगर दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं.
दीपिका कक्कड़ ने देखी पठान
अब प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ शाहरुख खान की फिल्म पठान देखने पहुंचीं.
दीपिका और शोएब के साथ फिल्म देखने उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी गए थे.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम से फिल्म के एक सीन से शाहरुख खान का फोटो भी शेयर किया है.
दीपिका और शोएब जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों के पहले बच्चे का जन्म जल्द होगा.
दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.
फोटो में दीपिका और शोएब ने कैप लगाई थी, जिनपर मॉम-डैड लिखा था. इसके अलावा उन्होंने छोटे बच्चे के जूतों के साथ खींची फोटो भी शेयर की थी.
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद दीपिका ने खुलासा किया था 2022 में उनका मिसकैरेज हुआ था.
फाइनली कपल के घर नन्हें मेहमान का स्वागत होने वाला है. दोनों इसे लेकर बेहद खुश हैं.
ये भी देखें
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति