टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती हैं.
बच्चे को लेकर क्या बोलीं दीपिका?
हाल ही में दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ शॉपिंग करने निकली थीं. इस दौरान उन्होंने बटर चिकन का जायका लिया.
एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने होने वाले बच्चे के बारे में बात की. दीपिका ने बताया कि उनका बच्चा जन्म के बाद किं चीजों को खाने के लिए मांगेंगा.
दीपिका कहती हैं, 'मेरा बच्चा तीन चीजें मांगेगा. चाय, आम और चिकन.' ये कहकर वो हंसने लगीं.
अपनी प्रेग्नेंसी को दीपिका कक्कड़ काफी एन्जॉय कर रही हैं. वो टेस्टी खाना खाती हैं. एक्सरसाइज करती हैं और साथ ही खूब मस्ती भी करती हैं.
दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम अपने होने वाले बच्चे के लिए नया घर भी बनवा रहे हैं.
दोनों ने अपने घर में बच्चे के लिए खास कमरा बनवाया है. इसमें उनका बच्चा कम्फर्ट और शांति से रहेगा.
ये शोएब और दीपिका का पहला बच्चा है. दीपिका ने अपने वीडियो में बताया था कि इससे पहले उन्होंने मिसकैरिज का दुख झेला था.
दीपिका कक्कड़ ने रहे शोएब इब्राहिम से फरवरी 2018 में शादी की थी. दोनों को 'ससुराल सिमर का' सीरियल के सेट पर प्यार हुआ था.