प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ का चलना हुआ मुश्किल, पति शोएब ने थामा हाथ, फिर...

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. अब उनकी डिलीवरी में बस कुछ समय बचा है. 

शोएब ने थामा दीपिका का हाथ

एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में वो पति शोएब इब्राहिम संग मुंबई के एक बड़े होटल में स्पॉट की गईं. 

यूं तो प्रेग्नेंसी में वो काफी एक्टिव हैं. पर होटल की सीढ़ियां उतरते वक्त उन्हें चलने में थोड़ी तकलीफ हुई. 

पर जब दीपिका के साथ शोएब होते हैं, तो उन्हें टेंशन किस बात की. बीवी को चलने में परेशानी हुई, तो तो शोएब ने फौरन उनका पकड़ा और उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद की. 

दीपिका-शोएब का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस कपल को भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. 

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हसबैंड हो तो ऐसा. दूसरे ने लिखा, ये हैं परफेक्ट कपल. 

वहीं कई फैंस हार्ट इमोज बनाकर उन्हें प्यार दे रहे हैं. फैंस के कमेंट्स देखकर समझा जा सकता है कि कपल को साथ देखकर सब कितना खुश हो जाते हैं.