दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं.
शोएब और दीपिका यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्शन बनाए रखते हैं. हाल ही में कपल ने अपने चाहने वालों से एक नई गुड न्यूज शेयर की.
कुछ वक्त पहले कपल ने एक नया फ्लैट बुक किया था. रमजान में उन्हें नए फ्लैट की चाभी मिल गई है.
नया घर उसी बिल्डिंग में है, जिसमें वो अभी रह रहे हैं. नये फ्लैट में तोड़फोड़ का काम शुरू हो चुका है.
दीपिका प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में वो घर के इंटीरियर के काम में ज्यादा शामिल नहीं हो पाएंगी. इसलिए उन्होंने इस काम के लिए एक इंटीरियर डिजाइनर को रखा है.
शोएब बताते हैं कि पुराने घर की दीवार तुड़वाकर वो उसे नए घर के साथ जॉइंट करा देंगे. यानी दोनों फ्लैट मिलाकर वो नया और बड़ा आशियाना बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि घर को पूरी तरह से तैयार होने में अभी वक्त लगेगा. हो सकता है कि रमजान के बाद भी काम चालू रहे.
नए घर को लेकर दीपिका-शोएब जिस तरह एक्साइटेड हैं, उस देखकर लग रहा है कि वो इसी घर में नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले हैं.