10 March, 2023 Photos: Instagram

पति संग प्रेग्नेंट दीपिका की रोमांटिक डेट, फिर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- बेबी बंप कहां है?

मां बनने वाली हैं दीपिका

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. वे प्रेग्नेंसी फेज को खुलकर एंजॉय कर रही हैं.

दीपिका बीती रात पति शोएब इब्राहिम संग डिनर डेट पर गईं. खूबसूरत शाम की फोटो उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है.

तस्वीर में शोएब और दीपिका काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगे.

दीपिका पर्पल कलर के अनारकली सूट में खूबसूरत लगीं. ओपन हेयर्स, नो मेकअप लुक में दीपिका छाईं.

सूट लूज होने की वजह से दीपिका का बेबी बंप ज्यादा फ्लॉन्ट नहीं हो रहा था. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- खूबसूरत शाम और तुम.

दीपिका को पति संग लाइफ एंजॉय करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. पर कुछ लोग हैं जो प्रेग्नेंट दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं.

पिछले दिनों दीपिका को उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर ट्रोल किया गया था. यूजर ने लिखा- लगता है अब सुधर गए. 

दूसरे ने लिखा- आप इतना नौटंकी क्यों करते हो. इतना ड्रामा क्यों? यूजर ने पूछा- तुम्हारा बेबी बंप कहां है?

शख्स का मानना है कि दीपिका कक्कड़ दूसरे सेलेब्स की स्टाइल को कॉपी करती हैं. किसी ने दीपिका को चीप बताया.