दीपिका कक्कड़ ने अपना पहला बच्चा तो मिसकैरिज में खो दिया था. पर अब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई हैं.
डेट पर गईं दीपिका कक्कड़
जल्द ही दीपिका मां बनेंगीं. शोएब इब्राहिम भी एक्ट्रेस का बहुत ख्याल रख रहे हैं.
उनके मन का सबकुछ पूरा कर रहे हैं. दीपिका के मूड स्विंग्स भी शोएब झेल रहे हैं.
हाल ही में दीपिका का मन रोमांटिक डेट पर जाने का हुआ तो शोएब ने बिना देरी के उनकी यह इच्छा पूरी की.
दीपिका ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह शोएब के साथ कैमरे में सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
व्हाइट ओवरसाइज टी शर्ट में दीपिका बेबी बंप फ्लॉवन्ट करती दिख रही हैं. वहीं शोएब कार ड्राइव करते दिख रहे हैं.
फैन्स दोनों को इस तरह खुश देखकर इंप्रेस हैं. उनका कहना है कि इस जोड़ी को नजर न लगे.
इसके साथ ही कुछ फैन्स दीपिका और शोएब से कह रहे हैं कि जब वह रोमांटिक डेट पर गए ही हैं तो लगे हाथ लॉन्ग ड्राइव पर भी चले जाएं.
एक फैन ने लिखा- शोएब की आज छुट्टी है तो वह पूरा दिन अपनी पत्नी के साथ गुजार रहे हैं. दोनों खुश रहो.