दीपिका कक्कड़ 36 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस के लिए यह पीरियड बेहद ही खास है.
दीपिका अपनी इस जर्नी को भरपूर एन्जॉय भी कर रही हैं.
पति शोएब इब्राहिम संग अक्सर ही इन्हें लंच या डिनर डेट्स पर जाते भी देखा जा रहा है.
इस दौरान की फोटोज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और फैन्स को इसके बारे में गर्व से बताती हैं.
साथ ही दीपिका का कहना यह भी है कि शोएब, प्रेग्नेंसी के दौरान उनके मूड स्विंग्स को काफी अच्छी तरह हैंडल कर रहे हैं.
हाल ही में दीपिका पति शोएब से थोड़ी नाराज नजर आईं!
एक्ट्रेस ने शोएब की लंच डेट पर जाने की एक फोटो शेयर की, जिसमें एक्टर फोन में बिजी नजर आ रही हैं.
दीपिका का कहना है कि शोएब का 'फॉरएवर लव' उनका फोन है.
हालांकि, इस पोस्ट के साथ दीपिका ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई, जिससे क्लियर हो गया कि एक्ट्रेस मजाक कर रही हैं.