शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों हैप्पी फेज में हैं. शोएब और दीपिका जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramदीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में शोएब अपनी डार्लिंग वाइफ का काफी ध्यान रख रहे हैं.
शोएब दीपिका को 2 दिन के स्वीट एंड रोमांटिक बेबीमून पर लेकर गए. दोनों ने एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
शोएब इब्राहिम ने प्रेग्नेंट पत्नी को सरप्राइज दिया. उन्होंने बेडरूम को गुलाब और कैंडल से डेकोरेट किया.
शोएब ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी दीपिका संग कैंडल लाइट डिनर एन्जॉय किया.
कपल ने अपने बेबीमून पर स्पा के मजे भी लिए. प्रेग्नेंट पत्नी के लिए शोएब का प्यार देखने लायक है.
बेबीमून पर दीपिका ने डंगरी पहनी, जिसमें वो स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
दीपिका जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. उनकी फैमिली भी बेहद खुश है.
हर कोई कपल के बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और कपल को ढेर सारी ब्लेसिंग्स दे रहा है.