प्रेग्नेंट दीपिका का एयरपोर्ट पर फूलों से स्वागत-खिलाई मिठाई, पैप्स बोले- मामा बन गए हम...

29 FEB 2024

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है फैंस फूले नहीं समा रहे हैं.

मां बनने वाली हैं दीपिका 

हर कोई एक्साइटेड है. इसकी एक झलक एयरपोर्ट पर भी देखने को मिली जब रणवीर सिंह संग एक्ट्रेस स्पॉट हुईं. 

दीपिका व्हाइट लूज आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. एक्ट्रेस ने लाइट स्वेटर पहना था, साथ ही ब्लैक शेड्स लगाए थे. 

वहीं रणवीर भी दीपिका को ऑल व्हाइट लुक में कॉम्प्लिमेंट करते दिखे. दोनों हाथ में हाथ डाले वॉक कर रहे थे. 

लेकिन एयरपोर्ट पर दीपिका का स्वागत फूलों से हुआ. ये देख वो भी शॉक रह गईं. 

एक फैन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और बधाई देते हुए चॉकलेट खिलाई. 

दीपिका ने भी बड़े प्यार से उनका स्वागत किया और गले मिल कर शुक्रिया अदा किया. 

ये देख पैपराजी ने भी दीपिका को कॉन्ग्रैचुलेट किया और कहा- हम सब मामा बन गए. 

दीपिका-रणवीर ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ बताया कि बेबी की डिलीवरी सितंबर में होगी. कपल की इस खुशी में हर कोई शामिल हो रहा है.