अंबानी के जश्न से 2 दिन बाद लौटे दीपिका-रणवीर, फैन्स बोले- चलो अब काम पर...

5 MAR 2024

Credit: Yogen Shah

गुजरात का जामनगर तीन दिन तक खूब रौशन रहा. सितारों का मेला लगा रहा. लेकिन अनंत-राधिका का ये प्री-वेडिंग फंक्शन ओवर हो चुका है.

मुंबई लौटे 'दीपवीर'

4 मार्च की सुबह सभी सेलेब्स अपने-अपने घर की ओर चल दिए. लेकिन बॉलीवुड का एक कपल वहीं रुका रहा. उन्होंने जाने की कोई जल्दी नहीं दिखाई.

वो कपल और कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हैं. सेलिब्रेशन को खत्म हुए दो दिन हो गए, लेकिन कपल अब गुजरात से मुंबई लौटा है. 

हाथों में हाथ लिए कपल एयरपोर्ट जाता दिखाई दिया. दोनों ही व्हाइट टॉप- लूज पैंट्स और शेड्स लगाए काफी लुक में स्पॉट हुए. 

दीपिका-रणवीर को गुजरात से अब निकलता देख यूजर्स भी सोच में पड़ गए हैं कि अब तक ये लोग कर क्या रहे थे. 

यूजर्स ने दीपिका और रणवीर को काम पर वापस लौटने की सलाह दे डाली है और लिखा है कि अब छुट्टियां खत्म हुई. 

पार्टी में रणवीर ने पहले दिन स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी, जहां दीपिका उनके साथ गल्लां गूडियां गाने पर डांस करती दिखाई दी थीं. 

रणवीर और दीपिका ने जामनगर जाने से पहले अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि सितंबर में उनकी डिलीवरी होगी. 

इसके बाद दीपिका का मुंबई एयरपोर्ट पर फूलों से स्वागत किया गया था. उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई थी.