3 Mar 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण जहां भी जाती हैं, चारो ओर लगे कैमरों का फोकस उन पर ही होता है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी दीपिका अपने हुस्न का जादू चलाती दिखीं.
ट्रेडिशनल आउटफिट, मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में एक्ट्रेस का क्लासी लुक हर किसी को भा गया.
फंक्शन में तमाम लोगों की नजरें दीपिका पर जाकर टिक गईं. इसलिए तो ओरी भी जामनगर में उनके साथ फोटो क्लिक कराये बिना नहीं रह पाए.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में ओरी, दीपिका के साथ चिपक-चिपक कर पोज देते नजर आए. वहीं रणवीर सिंह फोटोग्राफर बनकर दोनों की फोटोज क्लिक करते रहे.
ओरी संग फोटो क्लिक कराने के बाद दीपिका को सारा अली खान संग चिट-चैट करते देखा गया. दोनों की बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगा, जैसे बचपन की दो बिछड़ी सहेलियां किसी मेले में मिल गई हों.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में दीपिका ने रणवीर संग डांस भी किया. दीपिका-रणवीर का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक है.
बाकी सब ठीक है, लेकिन दीपिका प्रेग्नेंसी में जिस तरह डांस कर रही हैं. वो देखकर उनके फैंस थोड़ा परेशान भी दिखे.