कुछ घंटों के 70 करोड़ किए चार्ज, अंबानी के जश्न में नंगे पैर नाचीं रिहाना, झूमीं प्रेग्नेंट दीपिका

2 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में आईं रिहाना ने अपनी परफॉरमेंस से स्टार्स संग फैंस का भी दिल खुश कर दिया है. हर तरफ बस रिहाना के ही चर्चे हो रहे हैं.

रिहाना ने नंगे पैर किया परफॉर्म

अब इवेंट से रिहाना की परफॉरमेंस की इनसाइड झलक देखने को मिली है. कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंह और प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को इसमें नाचते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में रिहाना को स्टेज पर दमदार डांस करते देखा जा सकता है. उनके साथ-साथ उनकी टीम के मूव्स भी देखने लायक हैं. वहीं बॉलीवुड स्टार्स झूमते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण को देखा जा सकता है. पट्टी रणवीर सिंह के साथ बैठीं दीपिका हाथ उठाकर झूम रही हैं. प्रेग्नेंट दीपिका काफी क्यूट लग रही थीं.

रिहाना की परफॉरमेंस पर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान भी झूमते दिखे. क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने किंग खान के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है. इसमें शाहरुख ऑल ब्लैक अवतार में दिखे.

ड्वेन ब्रावो ने रणवीर सिंह के साथ भी फोटो शेयर की है. पत्नी दीपिका के उलट रणवीर ऑल व्हाइट लुक में सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. ब्रावो उनके साथ काफी खुश नजर आए.

रिहाना ने 1 मार्च की शाम जबरदस्त परफॉरमेंस दी. पूरे कॉन्सर्ट में उन्होंने नंगे पैर डांस किया. साथ ही अपने आइकॉनिक गाने भी गाए. उनके वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

परफॉरमेंस के बाद रिहाना ने बॉलीवुड सेलेब्स से भी मुलाकात की. नए वीडियो में रिहाना को एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ भी डांस करते देखा जा रहा है.

जामनगर में धमाकेदार शो करने के बाद रिहाना और उनकी टीम अमेरिका वापस लौट गई है. सिंगर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी और पुलिसवालों के साथ भी पोज किए.