प्रेग्नेंट दीपिका ने डिलीवरी से दो महीने पहले की पार्टी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, PHOTOS

6 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी बॉलीवुड सितारों से जगमगाती दिखी.

प्रेग्नेंट दीपिका ने की पार्टी 

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी कपल की खुशियों में शामिल होने अंबानी की पार्टी में पहुंचीं. 

खास मौके पर दीपिका पर्पल कलर की साड़ी में कहर ढाती दिखीं. उन्होंने चोकर, रिंग और बालों में बन बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया.

साड़ी पहनकर एक्ट्रेस अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्योंकि फ्राइडे नाइट है इसलिए बेबी पार्टी चाहता है. 

एक्ट्रेस की तस्वीर और कैप्शन देखकर फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ग्लोइंग मदर. अन्य ने लिखा- साड़ी में किलर लग रही हो.

वहीं कई लोग फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर कर मॉम टू बी पर प्यार लुटा रहे हैं. वाकई दीपिका को साड़ी में देखकर उन पर से निगाहें हटाना मुश्किल है.

दीपिका और रणवीर शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस की डिलीवरी दो महीने बाद सितंबर में है.