Kalki 2898 AD में प्रेग्नेंट दिखीं दीपिका, लगातार तीसरी फिल्म में बनीं मां, खूब बने Memes

23 May 2023

Credit: Instagram

कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का लुक फैंस का दिल जीत रहा है. 

दीपिका ने निभाया मां का रोल 

फैंस दीपिका को देख बेहद खुश हो रहे हैं और साथ ही उनके किरदार के डिटेल्स को नोटिस कर मीम्स शेयर कर रहे हैं. 

दीपिका कल्कि 2898 ए़डी फिल्म में मां का रोल निभा रही हैं, जो विष्णु के दसवें अवतार को जन्म देने वाली हैं. 

ट्रेलर में उनका प्रेग्नेंट लुक देख फैंस के होश उड़ गए हैं. क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब दीपिका ने किसी फिल्म में मां का रोल निभाया हो. 

इससे पहले दीपिका फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और जवान में शाहरुख खान की मां के में कैरेक्टर में नजर आ चुकी हैं. 

उनका ये फेज यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर तारीफ करते हुए लिखा- दीपिका मां के रोल का अपना ही एरा क्रिएट कर लिया है.

हालांकि इससे पहले दीपिका ने बाजीराव मस्तानी में भी प्रेमिका से मां बनने का किरदार निभाया था, लेकिन लगातार एक के बाद एक फिल्म में ये तीसरी बार है.

दीपिका फिल्म में तो दिल जीत ही रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी मां बनने वाली हैं.

उनकी डिलीवरी डेट सितंबर की बताई गई है. अक्सर एक्ट्रेस पति रणवीर और परिवार के साथ डिनर करती दिख जाती हैं. 

बता दें, कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों से रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासल भी लीड रोल में हैं.