6 MAY 2025
Credit: Instagram/Agencies
मेट गाला 2025 की धूम है. प्रेग्नेंसी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने धुआंधार डेब्यू किया. वो ब्लैक गाउन के साथ गोल्डन ब्रेस्ट प्लेट पहने दिखीं.
Credit: @KiaraAdvani
अपने स्टनिंग लुक से तो कियारा ने सबका ध्यान खींचा ही लेकिन बेबी बंप संभाले जिस कॉन्फिडेंस से उन्होंने वॉक किया वो काबिल-ए-तारीफ रहा.
Credit: @KiaraAdvani
कियारा ने अपने लुक में एक खास चीज भी ऐड की, वो था ब्रेस्ट प्लेट के साथ जुड़ा अंबलिकल कॉर्ड, जो कि एक हार्ट शेप में बेबी की साइड लगा हुआ था.
Credit: @KiaraAdvani
हालांकि कियारा ही इकलौती ऐसी प्रेग्नेंट सेलेब नहीं थीं जिन्होंने मेट गाला इवेंट में अपना जलवा बिखेरा हो. पॉप स्टार रिहाना, जिंजी कूगलर और कार्ली क्लॉस भी इस लीग में शामिल हैं.
Credit: @KiaraAdvani
रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं, पॉप सिंगर ने बेबी बंप के साथ एंट्री मारी और सबको हैरान कर दिया.
Credit: AFP
स्ट्राइप सूट डिजाइन गाउन के साथ हैट पहने रिहाना किसी बॉस लेडी लुक देती दिखीं. सिंगर ने अपने स्टाइल से सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
Credit: AFP
वहीं हाल ही में रिलीज हुई सिनर्स फिल्म की प्रोड्यूसर जिंजी कूगलर भी अपने थर्ड बेबी को एक्सपेक्ट कर रही हैं. उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लेजर स्टाइल किया और सबका दिल जीता.
Credit: AFP
साथ ही विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल फेम कार्ली क्लॉस ने भी बेबी बंप थामे मेट गाला में डेब्यू किया. वो तीसरी बार मां बनने वाली हैं.
Credit: AFP
कार्ली प्लजिंग नेक लाइन वाली थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आईं. हेवी फ्लो वाले गाउन के साथ उन्होंने लॉन्ग बूट्स को मैच किया.
Credit: AFP