Met Gala में सालों से रहा प्रेग्नेंट हसीनाओं का जलवा, बेबी बंप थामकर दिए पोज, फैंस फिदा

6 May 2025

Credit: Reuters/Getty

मेट गाला इवेंट में हर साल ब्यूटी क्वीन्स फैशन का जलवा बिखेरती हैं. कई एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी डेज में इवेंट में आकर अपने हुस्न का जादू चलाया है.

मेट गाला में प्रेग्नेंट लेडीज

इस साल कियारा आडवाणी, रिहाना, प्रोड्यूसर जिंजी कूगलर, कार्ली क्लॉस ने बेबी बंप के साथ रेड कारपेट पर एंट्री की.

लेकिन ये पहली बार नहीं है जब प्रेग्नेंट एक्ट्रेसेस ने बेबी बंप के साथ मेट गाला में शिरकत की हो. बीते कई सालों से ग्लोबल इवेंट में ये ट्रेंड दिखा है.

अमेरिकी रैपर, गीतकार कार्डी बी ने मेट गाला 2018 में बेबी बंप के साथ वॉक की थी. ऑफ व्हाइट थाई हाई स्लिट गाउन, हेडगेयर में वो स्टनिंग लगीं.

कार्ली क्लॉस ने 2023 में भी बेबी बंप के साथ मेट गाला में धमाकेदार एंट्री मारी थी. ब्लैक लॉन्ग गाउन में उन्होंने लाइमलाइट लूटी.

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर केट हडसन ने 2011 में मेट गाला में बेबी बंप के साथ शिरकत की थी. उनके लुक ने इवेंट में सबका ध्यान खींचा था.

रिहाना हर साल मेट गाला में अपने यूनीक लुक से फैंस को दीवाना बनाती हैं. 2025 ही नहीं, 2013 में भी उन्होंने मैटरनिटी गाउन के साथ वॉक किया था.

एमिली ब्लंट, ली मिशेल, adwoa aboah और ब्लेक लाइवली ने प्रेग्नेंट होने के बावजूद ग्लोबल इवेंट में पार्टिसिपेट किया था. सबके लुक को खूब सराहना मिली थी.