अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं.
इशिता के पति वत्सल सेठ भी अपनी डार्लिंग वाइफ को स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
प्रेग्नेंट इशिता अब समंदर की लहरों के बीच अपने पति वत्सल सेठ संग रोमांटिक होती हुई नजर आईं. दोनों के कोजी मोमेंट्स फैंस की धड़कनों को तेज कर रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवीडियो में वत्सल सेठ इशिता के बेबी बंप को प्यार से Kiss करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesप्रेग्नेंट इशिता और उनके पति वत्सल बीच पर एक दूसरे को प्यार से गले लगाते और Kiss करके एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे.
इशिता और वत्सल एक दूसरे संग ट्विनिंग भी कर रहे हैं. ग्रीन कलर के मैचिंग कपड़ों में दोनों काफी स्टनिंग लगे. दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं.
Pic Credit: Getty Images
कपल का क्यूट रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस इशिता और वत्सल को बधाई भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आप दोनों बहुत एडोरेबल कपल हैं. दूसरे ने लिखा- आप दोनों को बधाई हो. फाइनली नन्हा मेहमान आने वाला है.
इशिता जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देंगी. कपल नन्हे मेहमान के वेलकम के लिए सुपर एक्साइटेड है.