मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramगौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति जैद दरबार संग एक लविंग वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में प्रेग्नेंट गौहर हसबैंड जैद संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गौहर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ दिखाई दे रहा है.
शिमरी टॉप और ब्लैक जेगिंग में गौहर खान की खूबसूरती का जवाब नहीं है. वो प्रेग्नेंसी में भी फुल परफेक्शन के साथ डांस कर रही हैं.
पति की बाहों में बाहें डाले गौहर खान का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है.
गौहर खान के डांस को फैंस तो काफी पसंद कर रहे हैं और हमेशा की तरह उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
रमजान के पाक महीने में गौहर का डांस करना कुछ यूजर्स को ठीक नहीं लग रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस के डांसिंग वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा- रमजान के महीने में गाना या डांसिंग वीडियो कैसे पोस्ट कर सकती हो? अन्य ने लिखा- बेशर्म हो क्या? रमजान का भी लिहाज नहीं है.
एक और यूजर ने लिखा- इस तरह डांस करके रमजान सेलिब्रेट करते हो? इस महीने तो अच्छे से नेकियां कमा लो.
गौहर खान के डांसिंग पोस्ट पर तो यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले हैं. आपको कैसा लगा उनका अंदाज?