टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार मां बनने वाली हैं. पहले बच्चे को लेकर दिशा और उनके पति राहुल वैद्य सुपर एक्साइटेड हैं.
गुरुवार को दिशा का बेबी शावर फंक्शन हुआ. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पार्टी की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
लेवेंडर ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिशा स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. पति राहुल और दोस्तों संग पोज दिए.
दिशा और राहुल ने साथ में केक कट किया. इस दौरान दोनों की खुशी देखने लायक थी. दिशा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आया.
कपल ने पैपराजी को भी पोज गिए. वेन्यू को कलरफुल बलून्स के साथ बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया गया था.
दिशा ने अपने लुक को सिंपल रखा. ड्रेस के साथ उन्होंने डैंगलिंग ईयरिंग्स, शिमरी आई शैडो, ग्लॉसी न्यूड लिप्स से अपने लुक को हाईलाइट किया.
दिशा की खूबसूरती से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. अब तो हर किसी को एक्ट्रेस की तरफ से गुडन्यूज सुनाने का इतंजार है.
राहुल भी बेबी शावर फंक्शन में हैंडसम लगे. उनका लुक कूल था. व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट्स में सिंगर नजर आए.
राहुल और दिशा ने डांस फ्लोर पर खूब धमाल मचाया. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कपल डांस फ्लोर पर झूम रहा है.
राहुल-दिशा की शादी 16 जुलाई 2021 को हुई थी. इस साल 18 मई को कपल ने गुडन्यूज अनाउंस की थी. बहुत जल्द उनका बेबी दुनिया में आने वाला है.