एक्ट्रेस, मॉडल और योगा टीचर आशका गोराड़िया मां बनने वाली हैं. शादी के 6 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजेगी.
Credit: Instagram
आशका ने प्रेग्नेंसी फेज में भी योग करना नहीं छोड़ा है. वो हैवी प्रेग्नेंट हैं, बावजूद इसके मुश्किल से मुश्किल योग वो पति ब्रेंट गोबल संग परफॉर्म करती हैं.
एक्ट्रेस ने पति संग एक्रो योग करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसे देख आपकी सांसें एक पल के लिए थम जाएंगी. ये वीडियो वायरल हो रहा है.
ये आशका-ब्रेंट का बिफोर-आफ्टर वीडियो है. एक फ्रेम तबका है जब एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं थीं. दूसरे फ्रेम में वो हैवी प्रेग्नेंट हैं. उनका बेबी बंप नजर आता है.
बीच किनारे कपल योग कर रहा है. ब्रेंट नीचे लेटे हैं. उन्होंने अपने हाथों और पैरों पर बैलेंस बनाकर प्रेग्नेंट पत्नी आशका को ऊपर उठा रखा है.
कैप्शन में आशका ने लिखा- फ्लैशबैक और प्रेजेंट (एक्स्ट्रा किलो और उसी ताकत के साथ). फ्यूचर- आगे एक बेबी होगा, डैडी ब्रेंट को काफी कुछ कैरी करना है. स्ट्रॉन्ग डैड.
इस मुश्किल योग पोज को कपल ने बड़ी सी आसानी से किया. ये वीडियो देख फैंस हैरान हो गए हैं. कईयों ने कपल को इंस्पीरेशन बताया है.
कुछ यूजर्स ने आशका से ऐसे पोज ना करने को कहा. उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे मुश्किल योग ना करने की सलाह दी. एक्ट्रेस 34 हफ्ते की प्रेग्नेंट हैं.
एक्ट्रेस का बीते दिनों बेबी शावर हुआ था. आशका इंस्टा पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. अब इंतजार है उनके बेबी के दुनिया में आने का.