पानी के टैंकर किए साफ-झेली तकलीफें, अब करोड़ों का मालिक एक्टर, बोला- कभी मजदूर... 

13 JULY 2025

PC: Pratik Gandhi Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते ओटीटी वर्ल्ड के फेमस सितारों की महफिल सजी. शो में एक्टर जितेंद्र कुमार, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत गेस्ट बनकर पहुंचे.

एक्टर को याद आए मुश्किल दिन

PC: Pratik Gandhi Instagram

कपिल के शो में सभी सितारों ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से सुनाए. इस दौरान प्रतीक गांधी ने अपने स्ट्रगल के दिन भी याद किए. 

VC: Netflix India Instagram

दरअसल, कपिल शर्मा ने सभी सितारों से पूछा कि उन्हें एक्टिंग में आने के लिए किसने इंस्पायर किया? इसपर प्रतीक गांधी और जितेंद्र कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका इंटरेस्ट एक्टिंग में है. 

PC: Pratik Gandhi Instagram

प्रतीक गांधी आगे बोले- इंजीनियरिंग के बाद आपको सच में पता चलता है कि आपको लाइफ में क्या करना है? प्रतीक गांधी ने आगे बताया कि एक्टर बनने से पहले उन्होंने कई अजीब तरह की नौकरी की थीं. 

PC: Pratik Gandhi Instagram

एक्टर बोले- मैंने कई तरह की अजीब जॉब की हैं. मैं जब यंग था, तब मैं गिफ्ट्स बांटता था. इवेंट्स में हेल्पर का काम करता था. इसके अलावा भी कई तरह के काम करता था. 

PC: Pratik Gandhi Instagram

'मैं जब मुंबई आया तो मैंने पानी के टैंकर साफ करने का काम शुरू किया. इसके लिए मैंने 2-3 मजदूर काम पर रखे थे, जो टैंकर साफ करने जाते थे.'

PC: Pratik Gandhi Instagram

'लेकिन कई बार ऐसा होता था कि मजदूर आते नहीं थे, तब मुझे खुद ही पानी के टैंकर साफ करने पड़ते थे.' 

PC: Pratik Gandhi Instagram

'हालांकि, हम यह काम हाथ से नहीं करते थे,  हमारे पास इसके लिए एक मशीन थी, जो हमारी मदद करती थी.'

PC: Pratik Gandhi Instagram

बता दें कि प्रतीक गांधी अब अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं. वो एक लैविश लाइफ जीते हैं. प्रतीक दो और दो प्यार, अग्नि, धूमधाम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.  

PC: Pratik Gandhi Instagram