शादी को हुए 15 साल, रोमांस है बरकरार, एक्टर बोला- प्यार का मतलब...

2 May 2024

क्रेडिट- प्रतीक गांधी

वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से मशहूर होने वाले एक्टर प्रतीक गांधी की शादी को 15 साल हो चुके हैं और इनकी इस शादी में अबतक रोमांस बरकरार है.

प्रतीक का खुलासा

ऐसा हमारा नहीं, बल्कि प्रतीक का कहना है. हाल ही में नवभारत टाइम्स संग बातचीत में प्रतीक ने इसके पीछे का सीक्रेट भी बताया है.

प्रतीक ने कहा- मेरी शादी में रोमांस खत्म नहीं हुआ है. 15 साल शादी के हो गए हैं, लेकिन मुझे ऐसा जरा भी नहीं लगता कि रोमांस खत्म हो गया है. 

"मेरी शादी में रोमांस अब भी बरकरार है. हालांकि, किसी की शादी में अगर रोमांस खत्म भी होता है तो भी इसके पीछे की वजह मुझे मालूम है."

"जब आप रिश्तों को बहुत ग्रांटेड लेने लगते हैं. पार्टनर से कम्युनिकेशन बंद हो जाता है तो ये चीजें शादी में रोमांस खत्म करती हैं."

"प्यार का ये मतलब नहीं कि आप एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं कर सकते. आपके बीच डिफरेंसेस आ सकते हैं, किसी चीज को लेकर आपके बीच बहस भी हो सकती है."

"मेरा मानना तो है कि प्यार का मतलब होता है आप बिना डरे अपने पार्टनर को सारे इमोशन्स जता सकते हैं. आपके बीच कोई दीवार या झूठ नहीं होना चाहिए. तभी शादी में रोमांस भी बरकरार रह सकता है."