'अब दिखाता हूं लड़कियों', तलाक से एक्टर अंदर भर गई थी कड़वाहट, बदला लेने की ठानी

7 MAY 2025

Credit: Instagram

प्रतीक स्मिता पाटिल की प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी है. कपल अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. कपल ने 14 फरवरी को घर पर ही सात फेरे लिए थे.

बदला लेना चाहते थे प्रतीक 

प्रतीक की पहली शादी प्रोड्यूसर सान्या सागर से हुई थी. दोनों ने 2019 में शादी की थी. लेकिन 2023 में इनका तलाक हो गया था. इसका प्रतीक पर गहरा असर पड़ा था. 

बॉलीवुड बबल से प्रतीक बोले कि- पहली शादी टूटना मेरे लिए किसी मेंटल ब्लॉकेज जैसा था. क्योंकि मैंने उस शादी में अपना सबकुछ दे दिया था. मेरे अंदर कड़वाहट भर गई थी. 

क्योंकि शादी और प्यार मेरे लिए कभी ऑप्शन नहीं था. लेकिन इससे उबरने के लिए जो मैंने किया वो सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. ये सच में भगवान की देन है, उनकी मंशा पर कभी शक नहीं करना चाहिए. 

प्रिया और मैं दोनों ही पार्टनर नहीं ढूंढ रहे थे, लेकिन भगवान का इशारा था. उसकी इंगेजमेंट टूटी थी, मैं तलाक के दौर से गुजरा था. हम लॉकडाउन में मिले. 

मैं तलाक के बाद बदला लेने के मूड में आ गया था, बहुत गुस्से में था, उसी सोच में मैंने हजार से भी ज्यादा खूबसूरत लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लिया था. 

क्योंकि मैं सोचता था कि ये हो क्या गया मेरे साथ, मेरी शादी कैसे टूट गई, अब दिखाता हूं मैं. लड़कियों बच के रहना, अब लेडीज वर्सेज प्रतीक होगा. 

प्रतीक बोले- उस वक्त मेरा यही माइंड सेट हो गया था. तो जिन हजार महिलाओं को मैंने फॉलो किया, प्रिया भी उन्हीं में से एक थी. 

प्रतीक ने आगे बताया कि नेक्स्ट जो मुझे याद है वो कि हम बातें करते थे, ड्राइव पर जाते थे. उसने मेरे अंदर के गुस्से को बाहर निकाल दिया था.