23 May 2025
Credit: instagram
एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. जब एक्टर ने अपनी दूसरी शादी के वक्त पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया था, तब काफी बवाल मचा था.
एक्टर पिछले काफी समय से अपनी पहचान ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. मगर अब उन्होंने अपने सरनेम से बब्बर हटाकर अपनी मां स्मिता पाटिल का नाम जोड़ लिया है. कुछ समय पहले उन्होंने इसका कारण भी शेयर किया था.
अब प्रतीक ने एक बार फिर अपने माता-पिता के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि उनकी मां के गुजर जाने के बाद, उनके पिता और मां के परिवार वालों के बीच आपस में एक्टर की कस्टडी के लिए लड़ाई हुई थी.
वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल पर प्रतीक का कहना है, 'मैं सिर्फ प्रतीक पैदा हुआ था. मेरी मां के गुजर जाने के बाद, मेरे माता-पिता के परिवारों के बीच मेरी कस्टडी को लेकर लड़ाई हुई थी. मेरी मां की तरफ वाले जीत गए थे.'
'लेकिन तब भी सरनेम को लेकर झगड़ा चला. आखिरकार, पासपोर्ट पर मेरा नाम प्रतीक स्मित बब्बर लिखा गया. वो स्मिता भी नहीं लिखा था, तो बड़े होते हुए मैं सिर्फ प्रतीक स्मित बब्बर था.' प्रतीक बताते हैं कि स्कूल में सभी को लगता था कि वो क्रिश्चियन हैं.
एक्टर ने आगे बताया कि उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में बतौर प्रतीक बब्बर क्रेडिट दिया गया. जिसके बाद, उन्होंने फैसला किया कि वो कुछ सालों तक अपना नाम सिर्फ प्रतीक रखेंगे.
प्रतीक ने कहा, 'मेरी पहली फिल्म में मेरा नाम प्रतीक बब्बर था और तभी मेरे अंदर का राक्षस जागा और मैं सोचने लगा कि कौन मां है? कौन बाप है? मैं ना पाटिल रहना चाहता हूं, ना ही बब्बर. मैं सिर्फ प्रतीक रहना चाहता हूं.'
'कुछ फिल्मों तक मैं सिर्फ प्रतीक रहा क्योंकि मेरे अंदर अपने पेरेंट्स के लिए कड़वाहट पैदा हुई थी. मैं सोचता था कि मैं उनका बेटा नहीं हूं. उन्होंने मुझे मेरी पूरी जिंदगी सिर्फ दुख दिया है. मैं उनका नहीं रहना चाहता और तब मैंने प्रतीक नाम रखा.'
प्रतीक ने फरवरी 14, 2025 को प्रिया बनर्जी से शादी रचाई थी. इसी दौरान उन्होंने अपने पिता राज बब्बर से सभी रिश्ते तोड़ दिए थे. एक्टर ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उन्हें अपनी मां स्मिता पाटिल की कुर्बानी का एहसास दिलाया था.