पत्नी संग प्रतीक का रोमांस, बर्थडे पर लेडीलव को कराई जंगल की सैर, किया Liplock

23 April 

Credit: Instagram

प्रतीक बब्बर शादी के बाद पत्नी प्रिया बनर्जी संग घूम रहे हैं. पत्नी को उनके जन्मदिन पर वो मॉरीशस लेकर गए.

रोमांटिक हुए प्रतीक

वहां कपल ने साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया. जन्मदिन के दिन प्रिया ने पति संग जंगल सफारी की. एडवेंचर करते हुए अपना दिन बिताया.

प्रिया ने जिराफ, शेर, कछुए संग फोटो क्लिक कराई. इस दौरान कपल का रोमांस भी जारी रहा.

एक तस्वीर में कपल लिपलॉक करता नजर आया. मॉरीशस में प्रतीक-प्रिया ने समंदर किनारे चिल किया.

कपल ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिनमें वो समंदर के अंदर रोमांस करते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री फायर लगी.

फैंस ने प्रतीक-प्रिया को परफेक्ट कपल बताया. प्रिया हर तस्वीर में स्टाइलिश लगीं. वे और प्रतीक प्यार में डूबे दिखे.

सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें छाई हुई हैं. फरवरी में कपल ने इंटीमेट वेडिंग की थी.

प्रतीक ने अपनी शादी में ना ही पिता राज बब्बर को बुलाया, ना ही उनकी पहली फैमिली को इंवाइट किया था. उनके बिगड़े रिश्ते खूब सुर्खियों में रहे थे.