प्रतीक बब्बर की क्यों हुई घर में शादी? बोले- मां ने सपने में बताया कहां होंगे सात फेरे

31 JULY 2025

Photo: Instagram @_prat

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने इंटीमेट वेडिंग की थी. बिना किसी धूमधाम के कपल ने प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा वाले घर में 14 फरवरी को सात फेरे लिए थे. 

मां का सपना किया पूरा

Photo: Instagram @_prat

हालांकि इस वेन्यू को कपल ने लास्ट मिनट तय किया था. प्रतीक और प्रिया ने नयनदीप रक्षित से बातचीत की और बताया कि एक सपना आने के बाद ये डिसाइड हुआ था. 

Photo: Instagram @_prat

प्रिया ने कहा कि मेरे लिए शादी अपने घर में करना बहुत जरूरी था. मैंने प्रतीक से कहा था कि अगर तुम्हें बड़ी शादी करनी है, तो हम शादी नहीं करेंगे.

Photo: Instagram @_prat

हालांकि प्रतीक बोले- प्रिया मेन बात भूल रही है. उसने मेरी मां का सपना देखा था, और मेरी मां ने कहा था कि ‘तुम्हें इसी घर में शादी करनी चाहिए.'

Photo: Instagram @_prat

प्रिया ने फिर अपना सपना समझाते हुए कहा कि सपने में उन्होंने ये सीधे शब्दों में नहीं कहा था लेकिन हां, उससे लगा कि शादी यहीं होनी चाहिए. 

Photo: Instagram @_prat

प्रतीक ज्यादा ही बातें बना रहा है. दरअसल सपने बहुत अजीब होते हैं, जिनका सही मतलब समझ नहीं आता. मुझे बस एक पल ऐसा लगा कि शादी यही होनी चाहिए, बस इतना ही. 

Photo: Instagram @_prat

प्रिया आगे बोलीं- मुझे पता था ये घर उसके और उसकी मां के लिए ही बना है. उसकी मां चाहती थीं कि वो इसी घर में अपने बेटे के साथ अपना जीवन गुजारे. 

Photo: Instagram @_prat

इसलिए मैंने सोचा, ये उनका ही सपना है- ये घर. वो हम लोगों के साथ नहीं है, लेकिन अगर हम यहां करते हैं, तो कम से कम हमें लगेगा कि वो हमारे साथ है. 

Photo: Instagram @_prat

ऐसा लग रहा था जैसे वो आसपास ही है. शादी में मौजूद सभी 42 लोगों ने ये महसूस किया कि वो वहीं है. प्रतीक भी बोले कि ये कम्प्लीट सर्कल जैसा था.

Photo: Instagram @_prat