12 May 2025
Credit: Instagram
दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने इस साल 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी संग दूसरी शादी करके घर बसाया है.
मगर प्रतीक ने अपनी सेकेंड वेडिंग में पिता राज बब्बर, उनकी पत्नी, सौतेली बहन जूही बब्बर और भाई आर्य बब्बर को नहीं बुलाया था.
Zoom संग बातचीत में प्रतीक ने कहा- मेरे पिता की पत्नी (नादिरा) और मेरी मां (स्मिता पाटिल) के बीच अतीत में कुछ कॉम्प्लीकेशन्स थीं.
उस वक्त प्रेस में बहुत सी बातें कही गई थीं. इसलिए मैं अपने पिता और उनके परिवार के लिए अलग से फंक्शन करना चाहता था.
मुझे लगा था कि अतीत में उन लोगों के बीच जो कुछ भी हुआ है उसके बाद पापा और उनके परिवार को मां के घर में बुलाना सही नहीं होगा. जो करना सही था, हमने वही किया. मैं जैसा था अभी भी वैसा ही हूं.
प्रतीक ने आगे कहा- ये किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था. बल्कि ये मेरी मां की इज्जत करने और उनकी ख्वाहिशों का ख्याल रखने के बारे में था.
मैं इस चीज के लिए माफी मांगता हूं कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां आ नहीं सके, जो घर मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था और जहां वो सिंगल मदर के तौर पर जिंदगी गुजारना चाहती थीं.
मेरी मां उस घर में मेरे साथ एक सिंगल मदर के तौर पर रहना चाहती थीं. मुझे वहां बड़ा करना चाहती थीं. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
बता दें कि प्रिया बनर्जी संग प्रतीक बब्बर की ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी 2019 में सान्या सागर संग हुई थी. लेकिन 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.