बचपन में पेरेंट्स से नफरत करते थे प्रतीक, खुद को क्यों नहीं मानते थे स्मिता पाटिल का बेटा?

7 MAY 2025

Credit: Instagram

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की लाइफ में काफी स्ट्रगल रहा है. बचपन में मां को खो देने का दर्द वो झेल चुके हैं.

प्रतीक का खुलासा

एक इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया कैसे अपनी जिंदगी के एक पॉइंट पर वो अपनी मां स्मिता पाटिल और पिता राज बब्बर से नफरत करने लगे थे.

प्रतीक को जन्म देते ही स्मिता की मौत हो गई थी. एक्टर को नाना नानी ने पाला. पिता पहली पत्नी नादिरा और बच्चों में बिजी हो गए थे. सालों तक राज-प्रतीक के रिश्ते खराब रहे थे.

प्रतीक ने बताया बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उनकी मां संग तुलना की जाती थी. लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि उन्होंने खुद को उनके बेटे के रूप में स्वीकार नहीं किया था.

प्रतीक के मुताबिक वो अभी भी अपनी पहचान के साथ जूझ रहे हैं. हालांकि अब वो खुद को स्मिता पाटिल का बेटा मानते हैं.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में प्रतीक ने कहा- मेरे दिल में मां-पापा के लिए नफरत पैदा हो गई थी. जब मैं बड़ा हो रहा था कोई मेरे साथ नहीं था. मुझे अलग फील होता था.

लोग मुझे अलग तरह से ट्रीट करते थे. बेचारा समझकर मुझे प्यार देते थे. ये अलग फीलिंग थी. इस वजह से मैं उनसे नफरत करने लगा था.

मैं उनसे जुड़ना नहीं चाहता था. लोग मुझे मां से कंपेयर करते थे, मुझे फर्क नहीं पड़ा था. मैं सोचता था- लोगों को कहने दो जो कहना है.

प्रतीक ने मां स्मिता के साथ वक्त नहीं बिताया था, इसलिए उनके अंदर इस बात की लड़ाई चलती थी क्या वो उनसे प्यार करते हैं? क्यों वो मां से प्यार करते हैं? क्या वो उनका बेटा होना चाहते हैं?

प्रतीक ने माना कि एक उम्र में विद्रोह नफरत में बदल जाता है. जब आप ट्रॉमा से आते हो तब पेरेंट्स से नफरत करना आसान हो जाता है.