31 JULY 2025
Photo: Instagram @_prat
प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी 2025 को इंटीमेट वेडिंग की थी. तो क्या वो बेबी की प्लानिंग कर रहे हैं? कपल ने बताया कि घरवाले उनसे कहते हैं, लेकिन वो पहले ही 2 बच्चों के पेरेंट हैं.
Photo: Instagram @_prat
प्रतीक ने अपने पेट डॉग्स को अपना बेबी बताते हुए जवाब दिया कि हमारे पहले से ही दो बच्चे हैं. प्रिया पहले तो शॉक हुईं फिर समझते हुए हामी भरी और बताया कि मैं किड्स पर्सन नहीं हूं.
Photo: Instagram @_prat
नयनदीप रक्षित से बातचीत में वो आगे बोलीं- जबसे हमारी शादी हुई है लोग अक्सर बेबी की बातें करते हैं. लेकिन प्रतीक ने मुझे हमेशा वो आजादी दी है कि ये मेरा मर्जी होनी चाहिए.
Photo: Instagram @_prat
प्रतीक कहते हैं कि हां मैं अपने बच्चे-परिवार चाहता हूं. लेकिन ये शरीर तुम्हारा है. अगर तुम इस बदलाव से गुजरना चाहती हो तो ठीक है.
Photo: Instagram @_prat
क्योंकि सोशल मीडिया पर सब ब्यूटीफाई करते हैं, पोस्ट वगैरह से, लेकिन असल में जो चेंजेस आते हैं उनपर कोई बात नहीं करता.
Photo: Instagram @_prat
लोग प्रेग्नेंसी को भी रोमांटिसाइज कर देते हैं जो कि नहीं होता है. कई लोग प्रेग्नेंसी में सिर्फ दर्द से गुजरते हैं. मैंने खुद अपने आसपास कई लोगों को देखा है.
Photo: Instagram @_prat
वो खुश नहीं हैं, लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है, वो अपने आप को सबसे हैप्पी दिखाते हैं. वो स्ट्रगल कर रहे हैं. तो मुझपर को प्रेशर नहीं है.
Photo: Instagram @_prat
इसके बाद प्रतीक ने कहा कि मैं जरूर अपने बच्चे के लिए वो कनेक्शन चाहूंगा जो मुझे कभी नहीं मिला. मैं अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेस्ट पेरेंट बनना चाहती हूं. लेकिन जब भी हो प्रिया की मर्जी से होना चाहिए.
Photo: Instagram @_prat
प्रिया ने साथ ही बताया कि मैं बिल्कुल भी 'किड्स पर्सन' नहीं हूं. और मेरे ख्याल से महिलाओं को भी ये कहने का अधिकार होना चाहिए कि मुझे बच्चों से लगाव नहीं है.
Photo: Instagram @_prat
बता दें, प्रतीक की प्रिया से ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी सान्या सागर से 2019 में शादी हुई थी जो कुछ समय में टूट भी गई थी.
Photo: Instagram @_prat