गे समझकर प्रतीक बब्बर को देते थे प्रपोजल, छूने की हुई कोशिश, बोले- खुल्लम खुल्ला...

8 MAY 2025

Credit: Instagram

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक को लेकर एक वक्त गे होने की अफवाह उड़ी थी. एक्टर ने अब इस पर रिएक्ट किया है.

प्रतीक बब्बर का खुलासा

प्रतीक ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बताया कैसे 20s में उन्हें गे लोगों से काफी सारी मेल अटेंशन मिलती थी.

उन्हें कई लोगों ने अप्रोच किया था. सब चीजें खुल्लम खुल्ला होती थीं. लेकिन अब मीटू के आने से लोग डरने लगे हैं.

प्रतीक ने कहा- अब तो मीटू आ गया है लोग थोड़ा सा डर गए हैं, सोचते हैं अरे कुछ हो जाएगा, लेकिन हमारे दौर में ऐसा नहीं था.

जब मैं अपने 20s में था, तब खुल्लम खुल्ला था. वो लोग आकर छूने की कोशिश करते थे. आपको ऐसी सिचुएशन को सावधानी के साथ हैंडल करना पड़ता था.

आपको इसे लेकर बहुत स्मार्ट भी होना पड़ता है. सोचना पड़ता है कहीं आप किसी को अपने रिएक्शन से ऑफेंड ना कर दें.

प्रतीक ने अपने इंटरव्यू में पेरेंट्स संग रिश्ते, शादी और करियर पर बात की. कुछ समय पहले उन्होंने दूसरी शादी की थी.

प्रतीक की पहली शादी सान्या सागर संग हुई थी. मगर उनका ये रिश्ता चला नहीं. एक्टर ने 2025 में प्रिया बनर्जी संग मैरिड लाइफ शुरू की है.