शादी के बाद एक्टर ने पिता-घरवालों से तोड़ा नाता, भाई की याद में तड़पी बहन, हुई इमोशनल

11 Aug 2025

Photo: Instagram @_prat/juuhithesoniibabbar

प्रतीक बब्बर की पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही है. पिता राज बब्बर की पहली फैमिली संग उनके बनते बिगड़ते रिश्तों ने चर्चा बटोरी है.

जूही का छलका दर्द

Photo: Instagram @_prat

कभी पिता की पहली फैमिली संग उनके रिश्ते अच्छे रहा करते थे. लेकिन अब उनकी बातचीत बंद है. प्रतीक ने उनसे नाता तोड़ लिया है.

Photo: Instagram @_prat/juuhithesoniibabbar

प्रिया बनर्जी संग शादी के वक्त भी प्रतीक ने अपने पिता और उनकी पहली फैमिली को इनवाइट नहीं किया था. एक्टर ने अपना सरनेम बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल कर लिया है.

Photo: Instagram @_prat

प्रतीक के अचानक नाता तोड़ने का उनके पिता राज और सौतेले भाई बहन जूही-आर्य पर फर्क पड़ा था. सबने एक्टर के रवैये पर हैरानी भी जताई थी.

Photo: Instagram @_prat

अब रक्षाबंधन के मौके पर भी प्रतीक ने बहन जूही से दूरी बनाकर रखी. जूही ने प्रतीक के रक्षाबंधन के दिन उनसे राखी न बंधवाने पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Photo: Instagram @_prat/juuhithesoniibabbar

वो लिखती हैं- कुछ सेलिब्रेशंस फुल होते हैं. कुछ अधूरे से महसूस होते हैं. आज रक्षाबंधन है. हालांकि खुशी यहां पर है, लेकिन मेरे दिल का एक टुकड़ा अभी भी मिसिंग है.

Photo: Instagram @_prat/juuhithesoniibabbar

''लेकिन जिंदगी चलती रहती है. खून के रिश्तों को कोई बदल नहीं सकता है. सच्चा खून हमेशा साथ रहता है.''

Photo: Instagram @_prat/juuhithesoniibabbar

तस्वीरों में जूही अपने सगे भाई आर्य और दूसरे भाइयों को राखी बांधती हुई नजर आती हैं. पूरी फैमिली फोटो में दिखती है.

Photo: Instagram @_prat/juuhithesoniibabbar

लेकिन प्रतीक किसी तस्वीर में नहीं हैं. इसका मतलब साफ है एक्टर ने जूही से राखी नहीं बंधवाई. वो अभी भी उनसे दूरी बनाकर चल रहे हैं.

Photo: Instagram @juuhithesoniibabbar