17 FEB
Credit: Instagram
एक्टर प्रतीक बब्बर ने शादी रचा ली है. लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
कपल ने इंस्टा पर शादी की अनसीन फोटोज को शेयर किया है. इसमें वे मंडप पर रस्मों को निभा रहे हैं. साथ में काफी खुश हैं.
न्यूलीवेड कपल के साथ परिवार के करीबी लोगों ने फोटोशूट कराया. सभी ने प्रतीक-प्रिया को आशीर्वाद दिया.
शादी के दौरान कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा दिखा. प्रिया की खूबसूरती से मानो प्रतीक की नजरें ही नहीं हट रही थीं.
दोनों को रोमांटिक होते हुए भी देखा गया. कपल ने लिपलॉक किया. उनकी जोड़ी को फैंस ने मेड इन हैवन बताया है.
प्रतीक ने मंडप पर अपनी स्वर्गीय मां स्मिता पाटिल का बड़ा सा फोटो रखा हुआ है. इस दौरान एक्टर कई दफा इमोशनल भी हुए.
तब नई दुल्हन प्रिया ने उन्हें संभाला. पति के इमोशनल मोमेंट्स में प्रिया ने ढाल बनकर उनका साथ दिया.
शादी के बाद दोनों ने वेडिंग केक काटा. मेहमानों संग प्रतीक के कैंडिड मोमेंट्स की फोटो भी सामने आई है. वे बेहद खुश दिखे.
एक तस्वीर सबसे ज्यादा इमोशनल है. प्रतीक मां स्मिता पाटिल की फोटो को प्यार से निहार रहे हैं. वो इस पल में भावुक भी हैं और खुश भी.
प्रिया मां के लिए प्रतीक का ऐसा प्यार देख इमोशनल नजर आईं. मालूम हो, स्मिता पाटिल का निधन 31 साल की उम्र में दिसंबर 1986 में हुआ था.