खत्म हुई राज बब्बर के घर की लड़ाई? भाई प्रतीक संग दिखे जूही-आर्य, फोटो Viral

11 अप्रैल 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राज बब्बर के तीनों बच्चे आर्य, जूही और प्रतीक बब्बर बीते कुछ वक्त से चर्चा में थे. प्रतीक ने हाल ही में गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी रचाई थी. 

प्रतीक-आर्य में हुई दोस्ती?

इस शादी में उनके परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया. बाद में बड़े आर्य बब्बर ने दावा किया था कि प्रतीक ने परिवार को अपनी शादी में बुलाया ही नहीं था और इससे पिता राज को दुख पहुंचा है.

अब लगता है कि दोनों भाइयों की दोस्ती दोबारा हो गई है. दोनों की एक फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें दोनों को बहन जूही बब्बर के साथ पोज करते देखा जा सकता है.

जूही बब्बर ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'राज बब्बर जी के तीनों बच्चे... जूही, आर्य प्रतीक... ये सच कोई नहीं बदल सकता.'

इस फोटो पर आर्य बब्बर ने अपना रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर कीं. साथ ही लिखा, 'दीदी आपने वो फोटो चुनी है जिसमें आप ही सबसे बेस्ट लग रही हो.'

14 फरवरी 2025 को प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से शादी की थी. आर्य बब्बर ने परिवार के इस शादी में शामिल न होने पर कहा कि उन्हें इसमें बुलाया ही नहीं गया था.

आर्य का कहना था कि भाई प्रतीक किसी और के सिखाए में चल रहे हैं और अपने फैसले खुद नहीं कर रहे. इसी वजह से वो बब्बर परिवार से दूर होते जा रहे हैं.