सालों पहले भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर का सपना देखा था. भक्तों की मनोकामना पूरी हुई. 22 जनवरी को मंदिर में प्रभु राम को उनका स्थान दे दिया गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और विक्की कौशल जैसे कई सितारे पहुंचें.
खास मौके पर रणबीर को धोती-कुर्ते में देखा गया. रणबीर के साथ आलिया ब्लू कलर की साड़ी पहनकर भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आई थीं.
अयोध्या से रणबीर और आलिया का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में रणबीर, आलिया के साथ मंदिर में एंट्री लेने गेट पर पहुंचते हैं.
पर रणबीर को वहां रोक दिया जाता है, क्योंकि वो गलत गेट के जरिए मंदिर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे.
सेक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बताया कि वो गलत गेट पर आ गए. इसके बाद रणबीर और आलिया कहते हैं कि कोई बात नहीं, हम यहां से चले जाते हैं.
रणबीर, आलिया के साथ रोहित शेट्टी भी उनके साथ मंदिर पहुंचे थे. जो सेक्योरिटी के रोके जाने पर थोड़ा टेंशन में आ गए थे. हालांकि, बाद में मामला ठीक हो गया और वो वहां से चले जाते हैं.