14 APR 2025
Credit: Instagram
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली की हाल ही में शादी हुई है, लेकिन लगता है शादीशुदा लाइफ उन्हें रास नहीं आ रही है.
बावजूद इसके कि प्राजक्ता ने लव मैरिज की थी, वो रिसेंट्ली शेयर किए वीडियो में दुखी और उदास सी नजर आईं. वो शराब पीती दिखीं.
वीडियो शेयर कर प्राजक्ता ने लिखा- जब आपने सनसेट पिक्चर्स के लिए शादी की हो, लेकिन अब आपको एक लड़के के साथ रहना पड़ रहा है.
वीडियो में प्राजक्ता पति को गिलास में दो घूंट वाइन डालकर देने के बाद खुद बोतल से ड्रिंक करती दिखीं.
अब तक आप काफी सीरियस हो गए होंगे, लेकिन इसकी जरूरत नहीं है. आपको बता दें, प्राजक्ता ने मस्ती के मूड से इस वीडियो को बनाया है.
वो अपनी शादी में बेहद खुश हैं, तभी तो वीडियो के कैप्शन में प्राजक्ता ने नजर न लगने की इमोजी देते हुए लिखा- थू, थू, थू.
प्राजक्ता के इस वीडियो पर सेलेब्स दोस्त और फैंस भी खूब मस्तीभरे रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- बेचारे पति को खबर भी नहीं होती उसके साथ क्या हो जाता है.
प्राजक्ता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनक से फरवरी 2025 में शादी की. शादी में दोनों ने मराठी और नेपाली दोनों रीति रिवाज से फंक्शन्स किए थे.