'मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते', शादी के 5 दिन बाद बोली एक्ट्रेस, वायरल हुआ Video

1 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

यूट्यूबर से एक्टर बनीं प्रजकता कोली की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. प्रजकता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से ब्याह रचाया है.

प्रजकता का डांस वायरल

प्रजकता को शादी पर खूबसूरत लहंगा लुक में तो देखा ही गया. साथ ही वो अपने रिसेप्शन में नेपाली ज्वेलरी पहने भी दिखीं. एक्ट्रेस को फैंस से बधाइयां मिल रही हैं.

शादी पर प्रजकता कोली ने रस्मों को निभाने के साथ-साथ खूब मस्ती भी की थी. अब एक्ट्रेस की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो फनी गाने पर मस्तीभरा डांस करती दिख रही हैं.

वीडियो में प्रजकता कोली, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के किरदार रिंकू भाभी के गाने 'मेरे हसबैंड मुझसे प्यार नहीं करते' पर डांस कर रही हैं. प्रजकता अपने पति कृषांक को फनी एक्सप्रेशन भी दे रही हैं.

इस वीडियो में प्रजकता के साथ उनकी दोस्त और कॉमेडियन मल्लिका दुआ, एक्टर मिथिला पालकर भी नाचती दिख रही हैं. यूजर्स को प्रजकता का फनी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

इससे पहले प्रजकता की मेहंदी सेरेमनी की वीडियो सामने आई थी, जिसमें उन्हें फिल्म 'सैराट' के गाने झिंगाट पर जबरदस्त डांस करते देखा गया. 

प्रजकता कोली ने वृषांक खनल से इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार समेत करीबी दोस्त शामिल हुए थे. सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.