10 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ओटीटी वर्ल्ड में अपनी गहरी छाप छोड़ चुकी हैं. हाल ही में प्राजक्ता नेटफ्लिक्स के शो 'मिसमैच 3' में नजर आई थीं. उन्हें सीरीज में काफी पसंद किया गया.
प्राजक्ता जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग वृशांक खनाल संग शादी करने वाली हैं. सितंबर 2023 में उन्होंने सगाई की थी.
प्राजक्ता के मंगेतर संग उनके पिता मनोज कोली भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन प्राजक्ता ने बताया कि शुरुआत में पिता के लिए वृशांक संग उनके रिश्ते को स्वीकार करना आसान नहीं था.
प्राजक्ता ने यूट्यूब चैनल Yuvaa संग बातचीत में बताया कि जब वो 18 साल की थीं, तभी उनके पिता को वृशांक खनाल संग उनके अफेयर के बारे में पता चला था. उस समय एक्ट्रेस के पिता उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे.
प्राजक्ता के पिता ने भी पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वृशांक ने उनकी बेटी संग रिलेशनशिप में आने से मना कर दिया था, तब प्राजक्ता घर में खूब रोई थीं. ऐसे में उन्हें अपनी बेटी के भविष्य की चिंता सताने लगी थी.
प्राजक्ता से उनके पिता बोले- तुम 17 या 18 साल की थी. अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड और पैशनेट थीं. उस वक्त मुझे लगा था कि रिलेशनशिप के लिए करियर को पीछे छोड़ना गलत होगा.
तब मैं वृशांक से मिला भी नहीं था. और तुमने मुझे इन सबके बारे में बताया भी नहीं था.
प्राजक्ता के पिता ने बताया कि बेटी के बॉयफ्रेंड से उनकी पहली मुलाकात घर में पूजा के दौरान हुई थी. वृशांक उन्हें वेल मैनर्ड, गुड लुकिंग लगे थे. वो लॉ की पढ़ाई भी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे उनका बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता गया. कोविड लॉकडाउन के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. प्राजक्ता के पिता ने बताया कि वृशांक ने उन्हें वाइन बनाना सिखाया.
मनोज कोली बोले- मर्दों की बॉन्डिंग दो चीजों पर ही बनती है, ड्रिंक और आइडियाज...और हमारी दोनों चीजों पर बनी.
प्राजक्ता ने बताया कि अब उनके पेरेंट्स उनके मंगेतर संग काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. सभी ट्रिप पर साथ घूमने जाते हैं. लंच, डिनर साथ में एन्जॉय करते हैं.
होने वाले दामाद के बारे में मनोज कोली मजाकिया अंदाज में बोले- पहले दोस्ती करो क्योंकि बाद में वो दामाद बन जाता है...इसलिए भी पहले ही दोस्ती कर लो ताकि वो दहेज न मांगे.