16 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
यूट्यूबर से एक्टर बनीं प्राजक्ता कोली ने कुछ वक्त पहले ही शादी रचाई है. प्राजक्ता ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनल संग धूमधाम से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी.
शादी के बाद से प्राजक्ता कोली अपने पति वृषांक संग फनी वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी ही एक वीडियो पोस्ट की.
इस वीडियो में प्राजक्ता कोली को पति वृषांक खनल संग देखा जा सकता है. वो वाइन की बोतल से ग्लास में थोड़ी-सी वाइन डालकर पति को देती हैं और फिर खुद बोतल से पीने लगती हैं.
प्राजक्ता वीडियो में दुखी नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब आपने सनसेट फोटोज के लिए शादी की हो और अब आपके साथ एक लड़का रहता है.'
वीडियो के वायरल होने के बाद एक मैगजीन ने इसे कवर किया और हेडलाइन में लिखा, 'पति वृषांक संग शादी पर प्राजक्ता कोली को हुआ पछतावा. शेयर की वीडियो.'
ये आर्टिकल देख प्राजक्ता कोली भड़क गईं. उन्होंने आर्टिकल को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर मैगजीन को टैग करते हुए लिखा, 'रियली?'
प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी 2023 को वृषांक खनल संग शादी रचाई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार संग करीबी दोस्त और सोशल मीडिया स्टार्स ने शिरकत की थी.