टीवी से लेकर फिल्मों तक, अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई 12 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. प्राची के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं...
गुजरात के सूरत में जन्मीं प्राची देसाई उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कम समय में बड़ा नाम कमाया है.
प्राची ने 17 साल की कम उम्र में ही टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया था. टीवी शोज के साथ वो मॉडलिंग भी करती थीं.
प्राची ने पहला ही शो एकता कपूर के साथ किया था. सीरियल 'कसम से' में बानी का किरदार निभाकर प्राची रातोरात स्टार बन गईं. शो TRP में टॉप पर रहा था.
इस शो में प्राची खुद से 16 साल बड़े एक्टर राम कपूर संग इंटीमेट सीन देकर सुर्खियों में आ गई थीं. उनके 3 मिनट के इंटीमेट सीन को शूट करने में 3 दिन लगे थे.
जब स्क्रीन पर प्राची का 16 साल बड़े एक्टर राम कपूर संग इंटीमेट सीन दिखाया गया, तो टेलीविजन की दुनिया में सनसनी मच गई थी.
आज भी उनके रोमांटिक सीन को लोग भूल नहीं पाए हैं. प्राची-राम कपूर का रोमांटिक सीन टीवी के सबसे चर्चित सीन में गिना जाता है.
टीवी के बाद साल 2018 में प्राची ने फरहान अख्तर की 'रॉक ऑन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.
इसके बाद वो लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, एक विलेन जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन फिल्मों में उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
साल 2017 में एक शॉर्ट फिल्म कार्बन में दिखने के बाद प्राची 4 साल तक स्क्रीन से गायब रहीं. उन्होंने फिर जी 5 की फिल्म 'Silence...Can You Hear It?' से अपना कमबैक किया था.
प्राची को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म फॉरेंसिक में देखा गया था. एक्ट्रेस की फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे.
फैंस अब प्राची देसाई को स्क्रीन पर फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं. देखते हैं वो अब किस प्रोजेक्ट में नजर आती हैं.