13 Apr 2025
Credit: Instagram
प्रभु देवा का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर होने के साथ फिल्म डायरेक्टर भी हैं.
मगर प्रोफेशनल लाइफ में झंडे गाड़ने वाले प्रभु देवा ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलथ से शादी की थी. मगर 2011 में उनका तलाक हो गया था.
प्रभु देवा और रामलथ के तलाक को 14 साल का वक्त बीत चुका है. मगर अब सालों बाद प्रभु देवा की पत्नी ने अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
तमिल यूट्यूब चैनल Aval Vikatan को दिए इंटरव्यू में रामलथ ने एक्स हसबैंड प्रभु देवा के बारे में बात की. साथ ही अपने दोनों बच्चों के बारे भी में भी बताया.
रामलथ ने बताया कि प्रभु देवा आज भी अपने बच्चों से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. वो एक बेहतरीन पिता हैं. बच्चों के लिए उनका प्यार बिल्कुल भी नहीं बदला है.
प्रभु देवा की एक्स वाइफ बोलीं- उनके बच्चे उनकी जिंदगी हैं. वो अपने दोनों बच्चों से काफी ज्यादा अटैच्ड हैं. वो एक ऐसे पिता और बेटे हैं, जो हर हाल में एक-दूसरे से बात करते हैं.
रामलथ ने ये भी कहा कि तलाक के बाद भी प्रभु देवा ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया. अपने बच्चों का साथ दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी प्रभु देवा एक पिता का फर्ज निभाते हैं. दोनों साथ मिलकर ही बच्चों के भविष्य के लिए फैसले लेते हैं.
रामलथ ने तलाक के बाद प्रभु देवा संग अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि तलाक होने के बावजूद भी प्रभु देवा ने हमेशा उन्हें इज्जत दी. कभी भी उनके बारे में कुछ नेगेटिव नहीं बोला.
रामलथ बोलीं- हमारे अलग होने के बाद अगर वो मेरे बारे में कुछ गलत बोलते तो मैं उनसे गुस्सा होती. मगर उन्होंने मेरे बारे में एक शब्द तक नहीं कहा. ऐसे इंसान के बारे में कुछ गलत नहीं कह सकती.
बता दें कि एक समय पर प्रभु देवा का नाम साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग जुड़ा था. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे थे. नयनतारा को ही प्रभु देवा की शादी टूटने की वजह माना गया था.