prabhudeva 8ITG 1744452053781

'मेरे बारे में गलत बोला तो...', 14 साल बाद प्रभु देवा की EX वाइफ ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बच्चों को... 

AT SVG latest 1

13 Apr 2025

Credit: Instagram

prabhudeva 7ITG 1744452051760

प्रभु देवा का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर होने के साथ फिल्म डायरेक्टर भी हैं. 

क्या बोलीं एक्स वाइफ?

prabhudeva 6ITG 1744452049773

मगर प्रोफेशनल लाइफ में झंडे गाड़ने वाले प्रभु देवा ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलथ से शादी की थी. मगर 2011 में उनका तलाक हो गया था. 

prabhudeva 13ITG 1744452063788

प्रभु देवा और रामलथ के तलाक को 14 साल का वक्त बीत चुका है. मगर अब सालों बाद प्रभु देवा की पत्नी ने अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. 

prabhudeva 4ITG 1744452045706

तमिल यूट्यूब चैनल Aval Vikatan को दिए इंटरव्यू में रामलथ ने एक्स हसबैंड प्रभु देवा के बारे में बात की. साथ ही अपने दोनों बच्चों के बारे भी में भी बताया.

prabhudeva 11ITG 1744452059802

रामलथ ने बताया कि प्रभु देवा आज भी अपने बच्चों से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. वो एक बेहतरीन पिता हैं. बच्चों के लिए उनका प्यार बिल्कुल भी नहीं बदला है.  

prabhudeva 16ITG 1744452070341

प्रभु देवा की एक्स वाइफ बोलीं- उनके बच्चे उनकी जिंदगी हैं. वो अपने दोनों बच्चों से काफी ज्यादा अटैच्ड हैं. वो एक ऐसे पिता और बेटे हैं, जो हर हाल में एक-दूसरे से बात करते हैं. 

prabhudeva 1ITG 1744452071767

रामलथ ने ये भी कहा कि तलाक के बाद भी प्रभु देवा ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया. अपने बच्चों का साथ दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी प्रभु देवा एक पिता का फर्ज निभाते हैं. दोनों साथ मिलकर ही बच्चों के भविष्य के लिए फैसले लेते हैं.

prabhudeva 14ITG 1744452065801

रामलथ ने तलाक के बाद प्रभु देवा संग अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि तलाक होने के बावजूद भी प्रभु देवा ने हमेशा उन्हें इज्जत दी. कभी भी उनके बारे में कुछ नेगेटिव नहीं बोला.

prabhudeva 1ITG 1744452071767

रामलथ बोलीं- हमारे अलग होने के बाद अगर वो मेरे बारे में कुछ गलत बोलते तो मैं उनसे गुस्सा होती. मगर उन्होंने मेरे बारे में एक शब्द तक नहीं कहा. ऐसे इंसान के बारे में कुछ गलत नहीं कह सकती. 

prabhudeva 5ITG 1744452047820

बता दें कि एक समय पर प्रभु देवा का नाम साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग जुड़ा था. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे थे. नयनतारा को ही प्रभु देवा की शादी टूटने की वजह माना गया था.