'आपसे उम्मीद नहीं थी', प्रभु देवा का डांस देख नाराज यूजर्स, अश्लील बताकर किया ट्रोल

24 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंडरी कोरियोग्राफर प्रभु देवा अपने एक वीडियो के चलते ट्रोल्स और आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

प्रभु देवा हुए ट्रोल

प्रभु देवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें फीमेल डांसर्स के साथ देखा जा सकता है. इस वीडियो में प्रभु का डांस अजीब है.

वीडियो में प्रभु देवा फीमेल डांसर्स से घिरे हुए हैं. वो लड़कियां हाथ-पैर के सहारे नीचे झुकी हुई हैं तो वहीं प्रभु एक के बैकसाइड को छू रहे हैं. सभी के डांस स्टेप्स को व्लगर बता दिया गया है.

देखकर ये किसी फिल्म या गाने का वीडियो लग रहा है. इसी के साथ रिहर्सल का वीडियो भी जुड़ा है, जिसमें प्रभु संग अन्य लोगों और फीमेल डांसर्स को स्टेप्स की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है.

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रभु देवा यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स का कहना है कि प्रभु जैसे बढ़िया कलाकार से उन्हें ये उम्मीद नहीं थी.

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'डांस और भद्दा होता जा रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'इसकी उम्मीद आपसे नहीं थी प्रभु सर.' तीसरे ने लिखा, 'असल में प्रभु देवा को ऐसे स्टेप्स करने से पहले थोड़ा कॉमन सेंस इस्तेमाल करना चाहिए था.'

एक और यूजर ने लिखा, 'ये कितना चीप और व्लगर लग रहा है. डांस लेजेंड से ऐसी उम्मीद नहीं थी.' एक अन्य ने लिखा, 'प्रभु से डर देवा, बेडरूम कोरियोग्राफी आपको शोभा नहीं देती. मैं हैरान हूं इन डांसर पर बेचारी क्या कर रही हैं.'

प्रभु देवा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'Petta Rap' फिल्म में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. जल्द उन्हें फिल्म 'कनप्पा' में देखा जाएगा.