50 साल की उम्र में चौथे बच्चे का पिता बना एक्टर, दूसरी बीवी ने दिया बेटी को जन्म

12 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और डांसर प्रभु देवा एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने बेटी को जन्म दिया है.

पिता बने प्रभु देवा

प्रभु देवा ने दूसरी पत्नी हिमानी संग मिलकर बेटी का दुनिया में स्वागत किया है. इस खबर को खुद एक्टर ने कन्फर्म किया है.

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रभु देवा ने कहा, 'हां ये सच है. मैं इस उम्र में एक बार फिर पिता बन गया हूं. मैं बहुत खुशी और खुद को कम्प्लीट महसूस कर रहा हूं.'

ये प्रभु देवा और उनके परिवार के लिए ज्यादा खुशी की बात इसलिए भी है क्योंकि उनके घर आने वाली ये पहली बच्ची है.

पहली शादी से प्रभु देवा के तीन बेटे हैं. अब वो पहली बार बेटी के पिता बने हैं. ये प्रभु का चौथा बच्चा है.

साल 2020 में प्रभु ने फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी की थी. तब अफवाह थी कि हिमानी उनकी भतीजी है. हालांकि ये खबर झूठी साबित हुई थी.

बेटी के जन्म के बाद प्रभु देवा ने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का फैसला किया है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया.

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने वर्कलोड को अभी से कम कर लिया है. मुझे लगता था मैं बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं. हमेशा भागता रहता हूं. अब बहुत हो गया. मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं.'

प्रभु देवा की पहली शादी 1995 में Ramlath से हुई थी. 2011 में दोनों अलग हो गए थे. इसके 9 साल बाद एक्टर ने हिमानी के साथ घर बसाया.