शादी करने जा रहे प्रभास? तिरुपति में लेंगे सात फेरे, कौन है दुल्हन? 

7 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर प्रभास कब, किससे और कहां शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब एक्टर का हर फैन जानना चाहता है.

कब शादी करेंगे प्रभास?

अब प्रभास ने अपनी वेडिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है, जिसे जानने के बाद प्रभास की शादी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है.

दरअसल, 6 जून को तिरुपति में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म आदिपुरुष का एक्शन ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान फैंस ने प्रभास से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किए. 

प्रभास ने भी इस बार शादी के सवाल का जवाब दे डाला. एक्टर ने कहा- मैं तिरुपति में शादी रचाऊंगा. प्रभास के इस जवाब से उनके फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे.

हालांकि, एक्टर ने ये नहीं बताया कि वो कब और किससे शादी करेंगे. लेकिन फिर भी शादी को लेकर प्रभास का ये जवाब वायरल हो रहा है.

फैंस अब एक्टर को दूल्हा बनते देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

बता दें कि प्रभास का नाम लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जुड़ रहा है. दोनों के रिलेशनशिप में होने की भी चर्चा है.

हालांकि, प्रभास और कृति दोनों ही इन अफवाहों को गलत बता चुके हैं. अब दोनों के रिश्ते की सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है. 

प्रभास और कृति सेनन की बात करें तो दोनों मच-अवेटेड फिल्म आदिपुरुष में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. देखना होगा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.