प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. हाल ही में मूवी का एक्शन ट्रेलर लॉन्च किया गया था.
प्रभास की हुई तारीफ
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ ये भव्य आयोजन हुआ. सोशल मीडिया पर प्रभास-कृति का एक वीडियो वायरल है, जिसे देखने के बाद फैंस एक्टर के मुरीद हो गए हैं.
इस वीडियो में प्रभास का जेंटलमैन साइड फैंस को दिखने को मिला है. कैसे कृति सेनन की कमर में हाथ रखना उन्होंने अवॉइड किया.
वीडियो में देखा जा सकता है स्टेज पर फिल्म का गाना 'जय श्री राम' गाया जा रहा है. ऑडियंस और फिल्म की पूरी कास्ट इसे चियर कर रही है.
प्रभास और ओम राउत साथ में खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. तभी प्रभास बगल में बैठी कृति को उठकर चियर अप करने को कहते हैं.
कृति तुरंत उठती हैं, इसी दौरान प्रभास एक्ट्रेस की कमर में हाथ रखने वाले होते हैं, इससे पहले ही वो अपना हाथ हटाकर पॉकेट में रख लेते हैं.
बाहुबली एक्टर का ऐसा जेस्चर देख लोग इंप्रेस हो गए हैं. उन्होंने कमेंट सेक्शन में प्रभास की खुलकर तारीफ की है. हर किसी ने उन्हें सच्चा जेंटलमैन बताया है.
प्रभास ने वैसे कृति को भी अपना फैन बना लिया है. एक इंटरव्यू में कृति ने उन्हें मेहनती, फूडी और स्वीट बताया था.
फैंस फिल्म आदिपुरुष में प्रभास और कृति की सुंदर केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं. वैसे आपको कैसी लगी उनकी जोड़ी?