कुंवारे नहीं रहेंगे प्रभास, दूल्हा बनेंगे एक्टर? छिपाकर रखी दुल्हन की आइडेंटिटी

17 May 2024

क्रेडिट- प्रभास

साउथ के 'बाहुबली' प्रभास शादी करने वाले हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि एक्टर का फैन्स को दिया हिंट बता रहा है. 

प्रभास करने वाले हैं शादी?

प्रभास ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है- डार्लिंग्स, आखिरकार, मेरी जिंदगी में कोई बहुत ही स्पेशल आने वाला है. आप लोग इंतजार करिए.

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि प्रभास की होने वाली दुल्हनिया का वो नाम बताने वाले हैं. साथ ही ये बताने वाले हैं कि आखिर वो खुशनसीब महिला हैं कौन.

प्रभास के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो कब शादी करेंगे. पर अभी तक तो प्रभास ने दुल्हनिया की आइडेंटिटी तक छिपाकर रखी हुई है. 

कुछ फैन्स का ये भी कहना है कि प्रभास शायद अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में हिंट दे रहे हैं. वो कुछ बड़ा और अद्भुत रिवील करने वाले हैं.

बता दें कि प्रभास 44 साल के हैं. अबतक कुंवारे हैं. हालांकि, प्रभास का नाम कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर और अनुष्का शेट्टी से जुड़ा था.

फिर खबर ये भी आई थी कि प्रभास ने गुपचुप शादी रचा ली है. पर बाद में एक्टर ने बताया था कि वो कुंवारे हैं. शादी नहीं की है.