अभी तो प्रभास को आदिपुरुष की ट्रोलिंग से राहत भी नहीं मिली थी, कि एक्टर ने एक और मौका उन्हें तोहफे में दे दिया है.
प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ, एक्टर काफी इंटेंस लुक में नजर आए.
पोस्टर को 'प्रोजेक्ट के क्या है' के टैगलाइन के साथ रिलीज किया गया. धरती फाड़ते लंबे बालों वाले प्रभास के लुक को रिबेलियस बनाने की कोशिश की गई.
लेकिन यूजर्स को ऐसा नहीं लगा. सोशल मीडिया पर प्रभास का ये लुक जमकर वायरल हो रहा है और साथ ही ट्रोल भी हो रहा है.
यूजर्स को प्रभास का फर्स्ट लुक बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं लगा. वो उनसे रिक्वेस्ट कर कह रहे हैं कि- प्लीज बेइज्जती मत करवा भाई.
वहीं एक और ने लिखा- कोई भी AI टूल इससे बेहतर लुक क्रिएट कर सकता था. दूसरे ने कहा- चीप फोटोशॉप. एक और कार्टून मूवी.
कई यूजर्स ने इसे आदिपुरुष से कम्पेयर कर डाला है और कहा- बिल्कुल भी प्रॉमिसिंग नहीं लग रहा है, इसका भी VFX भी आदिपुरुष जैसा ही बेकार है.
प्रभास से पहले दीपिका पादुकोण का पोस्टर रिलीज किया गया था. फैंस को तो एक्ट्रेस का लुक बेहद दमदार लगा था, लेकिन कुछ लोग वहां भी निराश नजर आए थे.
प्रोजेक्ट एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें प्रभास, दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में है. इसे नाग आश्विन ने डायरेक्ट किया है.